त्‍वचा को और भी ज्‍यादा खूबसूरत बना दे सिरका

सिरके का आसान उपयोग

एक साफ बोतल लें और उसमें 1 चम्मच सिरका और 1 चम्मच साफ पानी भरें। इसे अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर एक कॉटन बॉल से लगाएं। इससे दिन में कई बार मुंह साफ कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा और वेनिगर स्नान

शरीर पर ग्लो लाने तथा धब्बे हटोने के लिये अपने बाथटब में हल्का गरम पानी भर कर उसमें आधा कप बेकिंग सोडा, आधा कप ओटमील और 1 कप सिरका डाल कर उसमें 15 मिनट के लिये पूरे शरीर को डुबोइये।

हाथों को चमकाए

अपने हाथों को साधारण साबुन से धो लें। फिर कुछ मिनट तक हाथों पर सिरका डाल कर कुछ और मिनट धोएं। ऐसा करने से आपके हाथो बेबी साफ्ट हो जाएंगे।

डियोड्रेंट के तौर पर प्रयोग

अपने शरीर के बगल में हर्बल या वाइट वेनिगर लगाएं। फिर कुछ मिनट इसे सूखने दें। इससे आप महक उठेगें और आपको डियो लगाने की जरुरत भी नहीं पडे़गी।

कंघी को भी साफ करता है सिरका

2 कप गरम पानी लें, उसमें आधा कप सिरका मिक्स करें। अब इसमें अपनी कंघियां, हेयर क्लिप, चूडियां, चेन आदि को एक रात तक भिगोए रखिये। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें और फिर सुखा लें।

सनबर्न और रैश मिटाए

1 कप पानी में 1 चम्मच सिरका मिक्स करें। अब इसे हल्के से अपनी त्वचा पर छिड़क लें। फिर नॉन ऑइली मॉइस्चराइजर लगाएं। इस विधि से शरीर पर जला हुआ भाग तुरंत ही ठीक होने लग जाता है।

मुंहासों और एलर्जी से मुक्ती दिलाए

एक कप में एप्पल साइडर वेनिगर लें, उसमें थोड़ा सा पानी मिक्स करें। इसे शरीर पर जहां कहीं भी एलर्जी हुई हो वहां पर लगा लें।