किस तरह चुनें अपनी त्वचा के अनुसार नेल पॉलिश
इस तरह से चुने अपने रंग
-
हल्के रंग की त्वचा वाली महिलायें हल्के रंग चुनें।
-
मध्यम रंग की त्वचा वाली महिलायें मध्यम गहरे रंग चुनें।
-
गहरे रंग की त्वचा वाली महिलायें गहरे रंग का नेल पॉलिश लगायें।
1. बहुत गोरी त्वचा:
ऐसे रंग जिनका उपयोग आपको करना चाहिए:यदि आप बहुत अधिक गहरे शेड्स लगाना चाहते हैं तो बहुत गहरा नीला, नेवी ब्लू और मिड नाईट ब्लू अच्छे रहेंगे। गहरे रंगों में आप गहरे लाल या गुलाबी रंग का उपयोग भी कर सकते हैं।
ऐसे रंग जिनका उपयोग न करें:
काले रंग के नेल पॉलिश से दूर रहें। पारदर्शक या अदृश्य रंगों का उपयोग करने से बचें क्योंकि ये ऐसे रंग होते हैं जो आपकी त्वचा के रंग में पूरी तरह मिल जाते हैं।
2. गोरी त्वचा:
ऐसे रंग जिनका उपयोग आपको करना चाहिए:
-
सभी प्रकार के पेस्टल शेड्स
-
डार्क शेड्स एंड रूबी शेड्स
-
प्लम्स, बरगंडी, पर्पल
-
सिल्वर, व्हाइट, हल्का गुलाबी
-
नीले, ऑरेंज, पीच
ऐसे रंग जो आपको टालने चाहिए:
लाल रंग को छोड़कर सभी गहरे रंग टालें।
3. मध्यम त्वचा:
ऐसे रंग जो आपको चुनने चाहिए:
-
हल्का गुलाबी, पर्पल, नीले और लाल
-
सिल्वर और बरगंडी
-
पीच और हल्का भूरा
ऐसे रंग जो आपको नहीं लगाने चाहिए:
गोल्ड और रस्ट कलर के शेड्स न लगायें
4. मध्यम गहरे रंग की त्वचा:
आपको ये रंग लगाने चाहिए:
लाल, पर्पल, ब्राइट ऑरेंज
ऐसे रंग जो आपको नहीं लगाने चाहिए:
हल्के या बहुत हल्के रंगों का उपयोग न करें क्योंकि ये आप पर अच्छे नहीं लगेंगे। इसके अलावा नाखूनों को नियमित तौर पर साफ़ रखने तथा समय समय पर उन्हें काटने से भी उनकी सुंदरता बढ़ती है।
शेड्स चुनने की सबसे लोकप्रिय विधि:
यहां दी गयी सलाहें आपको आपकी त्वचा के अनुसार नेल पॉलिश के रंग का चुनाव करने में सहायक होंगी। आप प्रयोग के तौर पर किसी भी रंग का चुनाव कर सकते हैं तथा अपनी इच्छानुसार रंग लगा सकते हैं।