वार्डरोब को ऐसे बनाएं स्टाइलिश
1. वार्डरोब में हमेशा साफ सुथरे कपड़े ही रखें। अगर आप एक कपड़ा दो बार पहनना चाहती हैं तो उसे वार्डरोब के एक किनारे टांग दें।
2. ऐसा वार्डरोब लें जिसमें छोटे छोटे अनेक ड्राअर्स बन हों, जिससे आप ज्यूलरी या फिर छोटे मोटे कपड़े आराम से रख सकें।
3. अगर आपके पास लकड़ी की वार्डरोब है तो उसे कभी कभार धूप में जरुर रखें। इससे उसके अंदर की नमी खतम हो जाएगी। उसके बाद इसे सूखे कपड़े से पोंछे।
4. वार्डरोब में कपड़ों को कभी भी ठूंस कर नहीं रखना चाहिये, इससे वह अव्यवस्थित लगेगी। साथ ही जब भी आपको कोई विशेष कपड़े की जरुरत पडे़गी आप उसे ढूंढ नहीं पाएंगी।