चेहरे के खुले पोर्स हटाने में मदद करे ये घरेलू उपचार

नींबू का रस

नींबू के रस में ढेर सारा विटामिन सी होता है। नींबू के रस को रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरे को धो लें। यह एक क्लीजिंग एजेंट की तरह कार्य करता है और बडे़ पोर्स को छोटा करने में मदद करता है।

संतरे का छिलका

संतरे के छिलके को पीस कर पावडर बना लें। फिर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला कर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे धो लें। कई दिनों तक इसे लगाने से चेहरे के खुले पोर्स बंद हो जाएंगे।

बादाम

बादाम को थोड़े से दूध में रातभर भिगो कर रखें और सुबह पीस कर चेहरे पर फेस पैक बना कर लगाएं। इससे चेहरे पर शाइन आएगी और पोर्स बंद हो जाएंगे।

अंडे

अंडे में एंटी एजिंग और बाइन्डिंग गुण होते हैं जिसे चेहरे पर लगाने से चेहरे के बडे़ पोर्स छोटे हो जाते हैं। अंडे के सफेद भाग को चेहरे पर 10-15 मिनट लगाएं और बाद में पानी से धो लें।

पपीता

पपीते को मसल कर उसमें गुलाब जल डालें और चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन टाइट हो जाएगी और चेहरे पर शाइन भी आएगी।

टमाटर

टमाटर का रस रोज सुबह चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरा ब्लीच हो जाएगा तथा पोर्स कम हो जाएंगे।

एप्पल साइडर वेनिगर

आप एप्पल साइडर वेनिगर को रोज वॉटर के साथ मिक्स कर के चेहरे पर लगा सकती हैं। ऐसा कुछ दिनों तक करें।

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी को दही और गुलाब जल के साथ मिक्स कर के थोड़ी सी हनी के साथ चेहरे पर लगाएं। इससे आपके चेहरे के पोर्स कम हो जाएंगे और स्किन अच्छी हो जाएगी।