नाखूनों के पीलेपन को दूर करने के टिप्स

नाखूनों खूबसूरती निखारने के लिए नेलपॉलिश का इस्तेमाल अच्छी बात है, लेकिन नाखूनों का पीलापन छुपाने के लिए ऐसा करना ठीक नहीं। यह आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है। इस पीलेपन को छिपाने की जगह इसके कारण व इसे दूर करने के उपायों के बारे में जानने की जरूरत है।

हाथों की सुंदरता में नाखूनों की अहम भूमिका होती है। साफ-सुथरे व चमकदार नाखून ना सिर्फ देखने में अच्छे लगते हैं, बल्कि ये आपके स्वस्थ होने की भी पहचान कराते हैं। जिस तरह खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे की सफाई जरूरी होती है उसी तरह नाखूनों की उचित देखभाल ना करने से वे पीले पड़ जाते हैं जो कि काफी खतरनाक हो सकता है।

पीलेपन का कारण

नाखूनों के पीलेपन की मुख्य वजह फंगस का संक्रमण हो सकता है। दरअसल, नाखून और उंगली के बीच होने वाले इस संक्रमण के अन्य लक्षण नजर नहीं आते। मगर इसके कारण नाखूनों का रंग फीका पड़ने लगता है।

आजकल ड्रेस से मैचिंग नेल पेंट लगाने का चलन जोरों पर है। कई बार लगातार नेल पेंट के प्रयोग से नाखूनों में पीलापन आने लगता है। हाथों की खूबसूरती बढ़ाने वाला यह शौक कई बार नाखूनों की बदसूरती का कारण बन जाता है। लंबे समय तक लगातार नेल पेंट लगी रहने के कारण नाखूनों की ऊपरी परत को प्राकृतिक ऑक्सीजन नहीं मिल पाती। इसी के चलते वे पीले हो जाते हैं।

उपाय