चेहरे से बुढापा मिटा देगा यह एंटी एजिंग मास्क
शहद
चेहरे को पहले धो लें, फिर कुछ बूंद शहद की चेहरे पर लगाएं। इसे कुछ मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर चेहरे को धो लें। शहद चेहरे को नमी पहुंचाता है और उसे साफ करता है।
जैतून तेल
हर रात को सोने से पहले चेहरे पर कुछ बूंद जैतून के तेल की मालिश करने से चेहरे को नमी पहुंचती है। आप चाहें तो नहाने वाले पानी में भी कुछ बूंद जैतून के तेल की डाल सकती हैं। इससे त्वचा पर जमी डार्क स्किन भी निकल जाती है।
थोड़ा सा विटामिन सी
चेहरे पर चमक बढाने के लिये विटामिन सी काफी प्रभावशाली होता है। आप चाहें तो रोज नींबू पानी पी सकती हैं या फिर चेहरे पर हल्का नींबू का रस लगा सकती हैं। यह अंदर से भी अच्छा है और बाहर से भी। आप इसे किसी भी एंटी एजिंग मास्क में डाल कर भी प्रयोग कर सकती हैं।
अखरोट
अगर आपको अपनी स्किन का टेक्सचर सही करना हो तो अखरोट का प्रयोग करें। अखरोट को कूंच कर उसमें दही और कुछ बूंद बादाम तेल की मिलाएं और लगाएं। इससे चहरा सही हो जाता है।
अंडा
अगर आपको ऑइल फ्री लुक चाहिये तो चेहरे पर अंडा लगाएं। फिर चेहरे को हल्के गरम पानी से धो लें और हाथों से चेहरे को सुखा लें। इससे आपके बडे़ पोर्स भी बंद हो जाते हैं।