1. सिर पर फोड़े की पहचान- सिर में एक या दो बार फोड़े हो जाना आम बात है लेकिन जब यह रोजाना ही सिर पर दिखें तो आपको तुरंत ही डॉक्टर के पास जाना चाहिये। सबसे पहले तो फोड़ों के निकलने का कारण पता लगाना होगा। पहले स्टेप में विशेषज्ञ पस का सैंपल लेगा और फिर उसे देख कर दवा बताएगा।
2. संक्रमण- अगर सिर में संक्रमण है तो विशेषज्ञ आपको एंटीबायोटिक या एंटीफंगल दवाइयां देगा। इसके इलाज के लिये मेडिकेटिड शैंपू और साबुन भी आते हैं।
3. त्वचा विकार- कई लोगों की त्वचा संक्रमण और फोड़े-फुंसी के प्रकोप में जल्द आ जाती है। हो सकता है कि आपका पेट ना साफ होता हो या फिर इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कारण ऐसा होता हो। आयुर्वेद के हिसाब से यह माना गया है कि पेट की गड़बड़ी कई रोगों की जड़ होती है।
4. तनाव- अगर आपके सिर में निकले फोड़ों का कारण ना तो संक्रमण है और ना ही त्वचा विकार, तब इसका एक मात्र कारण होता सकता है तनाव। तनाव दूर करने के लिये आपको खुद ही पहल करनी होगी, इसमें डॉक्टर आपकी सहायता नहीं कर सकता।
5. बालों की देखभाल- बालों की अच्छी देखभाल से आप अपने बाल को साफ रख सकती हैं। जब सिर पर फोड़ा या फुंसी हो , तब सिर पर तेल ना लगाएं नहीं तो पोर्स ब्लॉक हो जाएंगे। सिर पर कंघी करने वक्त सावधानी बरतें, नहीं तो चोट लग सकती है। अपनी स्कैल्प को साफ रखें।