बालों को ब्‍लीच करवाने से पहले जान लें ये बातें

अपने बालों का टाइप पहचाने

क्या आपके बाल ब्लीच के लिये सूट करते हैं? ब्लीच से बाल बहुत ड्राइ हो जाते हैं इसलिये ब्लीचिंग के बाद आपको अपने बालों का बहुत ख्याल रखना होगा।

स्किन टोन से मैचिंग कलर

आपकी स्किन टोन पर हर तरह का कलर सूट नहीं करेगा। बालों को ब्लीच करवाने से पहले हेयर कलर्स के सैंपल लगा कर जरुर देख लें। आप चाहें तो विग स्टोर पर जा कर अलग अलग रंगों के विग ट्राई कर के भी देख सकती हैं।

हो सकता है कपड़ों की अल्मारी को बदलना पड़े

हो सकता है कि आपने जो कलर करवाया है, उसके हिसाब से आपके पास अब कपड़े ना हों। कपड़ों के साथ ज्वैलरीज़ भी अलग रखनी पड़ सकती हैं क्योंकि अब वह आपके बालों के कलर केसाथ मैच नहीं होंगी। तो क्या आप अब भी खुद को बदलने के लिये तैयार हैं?

आपके बालों को अधिक ध्यान की जरुर है

ब्लीच करवाने के बाद आपको ध्यान से बालों में शैंपू करना होगा। कई दिनों के बाद जब कलर उतरना शुरु होगा तब भी आकपो विशेष ध्यान की जरुर होगी। बालों को कलर करवाने के बाद आपको स्पेशल फार्मूला वाले शैंपू जो केवल कलर वाले बालों के लिये हैं, वही यूज़ करना होगा।

ब्लीच से बाल होते हैं रूखे

ब्लीच करवाने से बाल रूखे हो कर टूटना शुरु हो जाते हैं। अच्छा होगा कि आप एक्सपर्ट की सलाह ले कर ही अपने बालों में ब्लीच करवाएं।

प्रोफेशन की मदद लें

ऐसे कई प्रोफेशनल्स मिल जाएंगे जो बालों में कलर करते हैं। अपने बजट अनुसार इनके बारे में रिसर्च कर के ही यह फैसला लें कि आपको किसके पास जाना है। आपको काफी सावधान रहना पडे़गा।

अब आप पीछे नहीं मुड़ सकती

पूरे बालों को ब्लीच करने से पहले एक पैच टेस्ट जरुर कर लें। क्या आपके बालों को यह कलर सूट करेगा, इस बात की पुष्टी कर लें। ब्लीच को सिर के उस हिस्से प लगाइये जहां से वह दिखाई ना दे।