सर्दियों में दोमुंहे बालों की समस्या से ऐसे पाएं छुटकारा
अंडे का शैंपू
रोजमेरी तेल को अंडे के साथ फेंट लें और फिर उससे अपने बालों की मसाज करें। इससे आपके बाल दो मुंहे होने से बच जाएंगे।
पपीता
पके हुए पपीते को दही के साथ फेंट लें और फिर उसे बालों पर 30 मिनट तक लगाएं रखें, उसके बाद सिर को ठंडे पानी से धो लें।
रेंड़ी का तेल
रेंड़ी के तेल के साथ जैतून तेल और सरसों के तेल को मिक्स करें। फिर इसे सिर पर लगाएं और बालों को तौलिये से लपेट लें। 30 मिनट के बाद सिर को शैंपू से धो लें।
मलाई
शैंपू के बाद मलाई को दूध के साथ मिक्स कर के बालों पर लगाइये। खासतौर पर बालों के आखिरी छोर पर। फिर 15 मिनट के बाद बालों को धो लीजिये।
शहद
शहद और दही को मिक्स करें। इसे सिर पर लगाएं खासतौर पर बालो के आखिरी छोर पर । फिर 20 मिनट के बाद पानी से बाल साफ कर लें।
नारियल तेल
एक्सट्रा वर्जिंन कोकोनट ऑइल दो मुंहे बालों की समस्या को खतम करने में बहुत मददगार होता है। यह तेल बालों को रिपेयर करता है, नमी पहुंचाता है और बालों को मजबूत बनाता है।