सर्दियों में क्‍यूं जरुरी है चेहरे का क्‍लीन अप?

नमी बरकरार रखने के लिये:

क्लीनअप इसलिये किया जाता है जिससे चेहरा साफ और उसमें नमी बरकरार रहे। सर्दियों में त्वचा रूखी और खुजलीदार बन जाती है। क्लीन अप करने में जो प्रोडक्ट इस्तमाल होता है वह क्रीम बेस्ड होता है, जिससे लंबे समय तक चेहरे में पोषण बना रहता है।

चेहरे के रूखे भाग को नरिश करे:

चेहरे पर नमी बरकरार रखने के अलावा यह रूखी त्वचा पर पडे़ हुए पैच को भी नरिश करता है। यह त्वचा को सही मात्रा में हाइड्रेट करता है।

डेड स्किन साफ होती है:

अगर आप स्क्रब नहीं करती हैं तो चेहरे पर मृत्य कोशिकाएं जम जाती हैं, जिससे चेहरा पैची दिखने लगता है। सर्दियों में त्वचा पर पसीना नहीं होता इसलिये क्लीनअप करने से डेड स्किन निकल जाती है।

फेस पैक भी है जरुरी:

एक पोषण और हाइड्रेट करने वाला फेस पैक त्वचा की नमी को वापस ले आता है। जब भी फेस पैक बनाएं, उसमें दूध या मलाई जरुर मिक्स करें। इससे चेहरा कोमल बन जाएगा और रूखा भी नहीं दिखेगा।