मानसून के मौसम में दुल्हन के लिए मेकअप गाइड
मेकअप की पहले से तैयारी
आपकी स्किन शादी के दिन के लिए पूरी तरह तैयार रहनी चाहिए| चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चरीज कर लें| यदि आपकी स्किन ड्राई है तो आँख, नाक, ठोडी, गर्दन आदि संवेदनशील जगहों पर विशेष पोषण का ध्यान रखें|
होंटों पर मेकअप जरूरी है
आप मानसून में चमक रहित लिप कलर इस्तेमाल कर सकती हैं| यदि आपको विवाह समारोह के दौरान कुछ चमक चाहिए तो लिप ग्लॉस के बजाय लिप बाम इस्तेमाल कर सकती हैं| शाम के समय आप चमकीन लिप शेड्स इस्तेमाल कर सकती हैं| शाम के समारोह के लिए कैंडी पिंक, फ़ूशिया, मूँगिया और लाल रंग बेहतर हैं|
आँखों का मेकअप
चमक रहित आई शैडोज मानसून में अच्छी दिखती है| दिन के समय हल्के रंग वाली आई -शैडोज शानदार लुक देती हैं| शाम के लिए आप भूरे, ग्रे या ब्रॉन्ज कलर की चमक रहित आई - शैडोज इस्तेमाल कर सकती हैं| चमक रहित आई -शैडोज और काजल एक अच्छा विकल्प है| इमोशनल, आंसू आने या विदाई के समय आप वाटरप्रूफ मस्करा लगा सकती हैं| मेकअप आर्टिस्ट के द्वारा मेकअप करने के बाद दुल्हन को आँखों के मेकअप को छूने की जरूरत नहीं है| यदि आप चाहें तो छोटे मेकअप बॉक्स में काजल की डिबिया जरूर रख सकती हैं|
ये चीजें जरूर करें
लाइनिंग और हाइलाइटिंग से आपके चेहरे को उचित और संतुलित आकार मिलता है| इसके अतिरिक्त मेकअप की बनावट को चमक रहित रखें क्यों कि चमक सिर्फ कुछ जगहों पर ही अच्छी लगती है जैसे कि चेहरे के बीच में, आई ब्रो पर और गालों पर |
ये चीजें ना करें
क्लोज अप फोटो के लिए आपका चेहरा उज्जवल और दमकता हुआ होना चाहिए| मेकअप की पोता - पाती ज्यादा न करें नहीं तो चेहरा प्लास्टिक केक की भांति दिखेगा जो कि एक बुरा अनुभव है| जितना हो सके इसे प्राकृतिक रखें| आपकी फाउंडेशन शेड भी बहुत महत्वपूर्ण है| अपने स्किन कलर से ज्यादा हल्के शेड्स इस्तेमाल नहीं करें, इनसे आपके लुक में गोरापन नहीं दिखेगा| मतलब ये कि अपनी स्किन टोन को भी बाहर आने दें| अपने चेहरे पर एक ही बार में बहुत से कलर्स नहीं लगाएं| एक बार में एक ही लुक पर ध्यान दें| आँखों और होंठों के लिए कोई ब्राइट टोन का इस्तेमाल करें|
हाथ में एक छोटा रुमाल रखें
हालाँकि शादी वाले दिन प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट आपका सामान्य मेकअप के साथ आँखों और होठों तक का पूरा मेकअप कर देती है जो कि देर तक चलता है| लेकिन फिर भी सेफ साइड के लिए एक छोटा कपडा या रूमाल रखें जिससे आप ऑयल, चमक और लिपस्टिक की अधिक मात्रा को हटा सकें|