खुद के लिये कैसे चुनें आभूषण

1. आभूषण कब पहनना है : आभूषण खरीदते वक्त इस बात पर ध्यान दें कि उसे किस मौके पर पहनना है। या फिर किस कपड़े के ऊपर कौन सा आभूषण पहनना है, जैसे जीसं, टी शर्ट या किसी सूट पर।

2. यलो गोल्ड या वाइट मेटल: कौन सा गोल्ड खरीदें, ये भी बड़ी मुश्किल का सवाल है । पर आज कल तो हर स्किन टोन पर हर रंग सूट करता है। पर अगर आप गोल्ड के साथ कोई पत्थर भी जड़वा रही हैं, तो उसके कलर को ध्यान में रखें।

3. सिल्वर या गोल्ड: मुझे खुद के लिये गोल्ड खरीदना चाहिये या फिर सिल्वर? यह काफी मुश्किल सवाल है कि आप पर क्या चीज सबसे अच्छी दिखती है। पर आज कल तो फैशन इतना बदल गया है कि लड़कियां, वाइट, यलो और रोज गोल्ड को मिक्स करवा कर अपने लिये गहने बनवाने लगी हैं। यह काफी ट्रेंड में भी है।

4. हीरे के आभूषण: हीरे की अंगूठी हो या फिर पेंडेंट, आप इन्हें कभी भी किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। हीरा कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता।

5. चेहरे की बनावट कैसी है: आभूषण खरीदते वक्त अपने चहरे की बनावट भी देखें। अगर आप इयररिंग ले रही हैं और आपका चेहरा गोल है तो उसके लिये ओवल, रेक्टेंगल शेप और लटकन वाली इयररिंग खरीदें।