3. ज्यादा न रगड़ें - कुछ लोग मानते हैं कि जयदा रगड़ने से त्वचा ज्यादा साफ़ होती है लेकिन वे गलत हैं । बल्कि यह ज्यादा नुकसानकारी है क्यों कि इससे त्वचा की ऊपर की अच्छी स्किन उतर जाती है और ड्राई स्किन रह जाती है। आराम से साफ करें ज्यादा रगड़ें नहीं।
4. त्वचा की ऊपर की परत या खाल उतारना - यह भी एक महत्वपूर्ण चीज है जिस पर लोग ध्यान नहीं देते हैं। या तो वे ज्यादा खाल उतार लेते हैं जिससे स्किन को नुकसान होता है और या वे इस पर ध्यान ही नहीं देते हैं जिससे मुँहासे और झाइयां होती हैं।
5. मेकअप को हटाना बहुत जरुरी - यह बात कई बार और कई जगह कही जाती है लेकिन लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं। मेकअप को हटाना सिर्फ पसंद पर निर्भर नहीं है बल्कि यह बहुत जरूरी है। इसे इस प्रकार से समझे कि आपको अपनी स्किन को सांस लेने देना है लेकिन वह मेकअप के आवरण में सांस नहीं ले पाती है । मेकअप साफ़ नहीं करके आप अपनी त्वचा को घोट रहे हो।