ये आदतें जो बना देती है आपकी त्‍वचा को ऑयली

कॉस्मैटिक का प्रयोग

अगर आप बहुत ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट का इस्तमाल करती हैं तो भी ऑयली स्किन की समस्या हो जाती है। इससे आपकी स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं।

चेहरे को ना धोना

अगर आपकी त्वचा ऑइली है तो आपको चेहरा कई बार धोने की आदत होनी चाहिये।

ज्यादा क्रीम लगाना

अगर आप बहुत अधिक क्रीम का प्रयोग करते हैं तो भी चेहरा ऑइली हो जाता है।

खूब ज्यादा ब्रश का प्रयोग

अगर आप हर वक्त चेहरे पर तरह तरह के मेकअप ब्रश का प्रयोग करती रहती हैं तो स्किन ऑइली बन जाती है।

गलत उत्पाद लगाना

आपको पता होनी चाहिये कि आपकी स्किन टाइप क्या है। अगर आप ऐसा क्लींजर प्रयोग कर रही हैं जो कि ड्राई स्किन के लिये बनाया गया है तो भी आपकी स्किन ऑइली हो सकती है।

चेहरा ना साफ करना

जब चेहरे पर धूल मिट्टी जम जाती है और आप उसे कई घंटो तक साफ नहीं करती हैं, तो वह पोर्स को बंद कर देता है। इससे त्वचा ऑइली हो जाती है।

तेल वाला भोजन

जब शरीर में तेल की मात्रा बढ़ जाती है तो भी त्वचा की केयर करना जरुरी हो जाता है। ऐसे में आपको ऑइली भोजन से दूरी बना लेनी चाहिये।

पीरियड्स

शरीर में जब हार्मोन बदलने लगता है तो चेहरे पर पिंपल की समस्या बढ़ जाती है। इससे भी स्किन ऑइली बन जाती है।

तनाव

जब आप अधिक तनाव लेने लगती हैं तो शरीर में ऑइल ग्लैंड उत्तेजित हो जाता है जिससे अत्यधिक तेल निकलना शुरु हो जाता है।

मौसम में बदलाव

जब मौसम गरम होता है और उसमें नमी बढ़ जाती है तो भी चेहरा ऑइली हो जाता है।