उत्पाद और लाभ बिना ऑपरेशन त्वचा की फेसलिफ्ट
बिना ऑपरेशन के फेसलिफ्ट के फायदे
-
यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है तथा लम्बे समय के लिए अच्छे परिणाम देती है।
-
यह आपको स्किन कैंसर के खतरे से बचाता है।
-
क्योंकि इस प्रक्रिया में सर्जरी नहीं होती अतः आपको एनेस्थेसिया की आवश्यकता नहीं पड़ती।
-
इसके प्रयोग से आप एक स्वस्थ तथा खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं।
-
इसमें काफी कम या ना के बराबर समय लगता है।
-
यह दर्दरहित होता है।
-
यह आपको कृत्रिम लुक से आज़ादी प्रदान करता है।
-
इससे आपकी त्वचा को कोई नुकसांन नहीं पहुंचता।
विभिन्न प्रकार के नॉन सर्जिकल उपचार
इस प्रक्रिया के लिए सबसे आम तरीका त्वचा पर इंजेक्शन देना होता है। यह काफी आसान तरीका होता है एवं इसके लिए आपको क्लिनिक में लम्बे समय तक रहने की भी ज़रुरत भी नहीं पड़ती।
इंजेक्शन्स
-
कोलेजन इंजेक्शन्स यह एक प्रोटीन है जो त्वचा में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। यह त्वचा के तंतुओं को बढ़ाने के लिए दिया जाता है तथा इससे झुर्रियां एवं महीन रेखाएं मिटती हैं।
-
बोटॉक्स इंजेक्शन्स त्वचा के तंतुओं को ढीला छोड़ने के लिए ये इंजेक्शन दिया जाता है। इससे त्वचा मुलायम होती है तथा झुर्रियां हटती हैं।
-
ह्यलुरोनिक एसिड इंजेक्शन्स यह एक प्राकृतिक शुगर है जो कि शरीर में पाया जाता है। यह थोड़ा महंगा है और कोलेजन की तरह ही काम करता है।
डर्माब्रेशन और माइक्रोडर्माब्रेशन
यह त्वचा को दुबारा उगाने की या रिसर्फेस करने की तकनीक है। यह बिना दाग धब्बों वाली नई त्वचा उगाने में मदद करता है तथा संतोषजनक परिणाम देता है। इस तकनीक के प्रयोग के फलस्वरुप त्वचा कुछ लाल रहती है तथा जलन और सूजन भी होती है और यह स्थिति कुछ दिनों तक रह सकती है।हालाँकि जलन दूर करने वाली औषधियों द्वारा ये ठीक हो जाते हैं।
विभिन्न नॉन सर्जिकल फेसलिफ्ट उत्पाद
फेसलिफ्ट स्किन केयर स्प्रे
-
ये एक नया उत्पाद है और त्वचा पर असरदार होने की वजह से काम समय में ही इसने काफी नाम कमाया है। ये झुर्रियों एवं महीन रेखाओं के लिए काफी लाभदायक है।
-
स्नेक सीरम एक बेहतरीन स्प्रे है जो कि त्वचा की मांसपेशियों का सिकुड़ना काफी कम करता है तथा त्वचा को खूबसूरत बनाता है। इस उत्पाद को दिन में 2 बार प्रयोग में लाएं।
फेसलिफ्ट सीरम एवं मास्क्स
-
सीरम में एमिनो एसिड,विटामिन सी,रेटिनॉल और बीटा क्लुकांस होते हैं जो कि झुर्रियों,सन डैमेज और अन्य दाग धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। यह आपके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है और बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के आपके त्वचा की क्वालिटी को निखारता है। यह मास्क इसमें मौजूद कोलेजन की मदद से आपकी त्वचा में कसावट लाता है।
फेस लिफ्ट क्रीम
इस क्रीम में काफी मात्रा में प्रोटीन होता है जो कि त्वचा के लिए काफी उपयोगी होता है। इस क्रीम को कुछ महीनों तक दिन में 2 से 3 बार लगाएं और कम मात्रा में इसका प्रयोग करें क्योंकि यह काफी गाढ़ी होती है।ऐसाटोल हेक्सापेप्टाइड नामक एमिनो एसिड इस क्रीम में पाए जाने वाला मुख्य पदार्थ है जो कि मुंह और आँखों के पास की महीन रेखाएं कम करता है।