बालों में किस तरह से लगाएं तेल?

1. तेल गरम करें- किसी भी तरह का तेल किसी भी तरह के बालों पर लगाने से पहले गरम कर लें। इससे तेल पूरी तहर से आपके सिर पर फैलेगा और बालों को फायदा पहुंचाएगा। सिर पर गरम तेल की मालिश से आराम मिलता है। तेल ज्यादा गरम नहीं होना चाहिये।

2. उंगलियों का प्रयोग- तेल को सिर पर लगाने के लिये उंगलियों का प्रयोग करें। उंगलियों को तेल में डुबोएं और बालों में पार्टीशन कर के उसे सिर पर सभी जगह लगाएं।

3. तेल को रगड़ना- अपनी हथेलियों के प्रयोग से तेल को सिर पर न रगडे़। इससे बाल कमजोर होते हैं। उगलियों से सिर की मसाज करें जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढियां बना रहे। आपको सिर की 10 से 15 मिनट मसाज करनी चाहिये।

4. कितनी देर तेल लगाएं- सिर पर जितनी देर तेल रहेगा आपको उतना ही फायदा मिलेगा। इससे सिर को ठंडक पहुंचती है। पर सिर पर तेल को 24 घंटों के लिये नहीं रखना चाहिये नहीं तो इससे सिर पर गंदगी जम जाती है और रूसी भी हो जाती है।