त्‍वचा को किस प्रकार मुलायम रखता है नारियल तेल

सौंदर्य से जुडे़ नारियल तेल के कुछ अनोखे इस्तमाल

त्वचा को बनाएं मुलायम: सर्दियों के दिनों में त्वचा काफी बेकार और रूखी-सूखी हो जाती है। ऐसे में नारियल तेल लगाने से वह मुलायम हो जाती है, क्योंकि त्वचा को पर्याप्त मात्रा में मॉश्चाइजर मिल जाता है।

फटी एडियां सही करें: सर्दियों के दिनों में अगर आपकी एडि़यां फट जाएं तो नारियल का तेल गलाएं, इससे काफी राहत मिलेगी।

रूसी दूर करें: अगर आपके बालों में रूसी ज्यादा मात्रा में हो गई हों, तो गुनगुने नारियल तेल से मसाज करें, इससे रूसी दूर हो जाएगी।

ओंठो की देखभाल: सर्दियों के दिनों में होंठो का फटना आपको अच्छा नहीं लगता है तो नारियल का तेल लगाएं। रात में लगाकर सो जाएं तो सुबह तक काफी लाभ मिलेगा।

त्वचा सम्बंधी रोग: दानें, सोराईसिस या खुजली आदि बीमारियों के होने पर नारियल तेल काफी लाभदायक होता है। इसे लगाने से मृत त्व्ाचा निकल जाती है और नई हेल्दी कोशिकाएं न जाती हैं, जिससे स्कीन में ग्लो आ जाता है।