अपनी मेंहदी की रस्‍म में कैसे दिखें सबसे स्‍टाइलिश

ब्राइट रंग पहनें

मेंहदी की रस्म के दिन आप जो भी कपड़े पहनें, वो डार्क कलर के होने चाहिए, ताकि आप अगल और खूबसूरत दिखाई दें। इसके लिए आप कई फिल्मों में भी मेंहदी की रस्म के दौरान अभिनेत्रियों का लुक देख सकती हैं।

ट्रैंडिंग कलर्स का चुनाव करें

मेंहदी की रस्म के दौरान उस टाइम का ट्रैडिंग कलर पहनें तो आप पर ज्यादा फबेगा। ऐसा करने पर आप अपनी फोटोग्राफ्स में भी अलग नज़र आएंगी। पर अगर आपको डार्क कलर पहनना पसंद नहीं है तो लाइट कलर्स का भी ऑपशन चुन सकती हैं।

अच्छे आउटफिट चुनें

मेंहदी सेरेमनी शुरू होने से कुछ समय पहले ही तय कर लें कि आप क्या ड्रेस पहनना चाहती हैं। आप का आउटफिट ऐसा होना चाहिए कि आपको कोई दिक्कत न हों, वह ज्यादा कसें नहीं और न ही हैवी हो। उस आउटफिट में डांस आराम से किया जा सकें, इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए।

ज्वैलरी के साथ कॉम्प्रोमाइज न करें

अगर आप अच्छी ड्रेस पहनती हैं तो ज्वैलरी भी अच्छी ही पहनें। स्टाइलिश ज्वैलरी पहनें और अपने लुक को मॉर्डन रखें। अगर आप खुद को बोल्ड और लाउड दिखाना चाहती हैं तो आप कुंदन का सेट या पर्ल का सेट भी पहन सकती हैं।

लगाएं बेस्ट मेकअप

मेंहदी की रस्म में धूम-धड़ाका बहुत होता है, ऐसे में अगर आप हैवी ड्रेस के साथ लाइट मेकअप करेगी तो शायद आप जमें नहीं। मेकअप डीसेंट पर ड्रेस से मेल करता हुआ करें। मेंहदी से पहले ही वैक्स करवा लें। मेंहदी की रस्म में वॉटरप्रुफ मेकअप ही करें, ताकि आपका मेकअप किसी भी हाल में खराब न होने पाएं और ज्यादा समय तक टिका रहें।

हेयरस्टाइल

मेंहदी की रस्म में बालों को खुला न रखें, वरना मेंहदी लगने के बाद आपको दिक्कत हो सकती है क्योंकि बाल सरककर नीचे आएंगे और आपको उन्हे ऊपर करने के लिए किसी का सहारा हर बार लेना पड़ेगा। अपने बालों को अच्छी तरह पिन-अप करें।