घर बैठे पैरों की वैक्सिंग करने के सरल उपाय
पैरों की वैक्सिंग
शरीर के बाकी अंगों की वैक्सिंग करने की तरह ही पैरों की वैक्सिंग भी आवश्यक है। अगर आप खर्चे के डर से पार्लर जाने से कतराती हैं तो आप घर बैठे ही वैक्सिंग करके पार्लर के पैसे बचा सकती हैं। आप चीनी जैसे सामान्य एवं आसानी से घर में उपलब्ध होने वाली वस्तु द्वारा ही अपने पैरों की वैक्सिंग कर सकती हैं।
घर बैठे पैरों की वैक्सिंग करने के तरीके
जैसा हमने पहले बताया, आप चीनी द्वारा भी वैक्सिंग कर सकते हैं। इस प्रकार की वैक्सिंग के लिए आवश्यक वस्तुएं निम्नलिखित हैं:-
-
2 चम्मच पानी
-
1 कप चीनी
-
2 चम्मच नींबू का रस
-
चाक़ू
-
एक छोटा पतीला
-
लिनन का कपड़ा
सबसे पहले पतीले को आंच पर चढ़ाएं और उसमे पानी,चीनी एवं नींबू के रस की निर्धारित मात्रा मिलाएं। आंच को धीमे करके 5 -8 मिनट तक चलाएं और मिश्रण के झागदार होने की प्रतीक्षा करें। अब मिश्रण को एक पात्र में डालें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे अपने पैरों पर लगायें। ध्यान रहे कि शुरुआत में इस मिश्रण को एक छोटे हिस्से में लगाकर जांच लें क्योंकि यह संभव है कि यह पध्दति शायद आपके लिए कष्टकर सिद्ध हो।
इस मिश्रण को अच्छे से लगाने के लिए चाक़ू का उपयोग करें जो इस घोल को फ़ैलाने में सहायक होगा। इस पध्दति को अपनाने के बाद आप पाएंगी कि आपके पैरों की खूबसूरती देखते ही बनती है। पैरों की वैक्सिंग थोड़ी कष्टदायी अवश्य होती है पर इसका असर हफ़्तों तक रहता है ,अतः यह प्रक्रिया अनचाहे बाल हटाने के लिए सर्वोत्तम है। नीचे पैरों को वैक्स करने के कुछ नुस्खे दिए गए हैं :-
वैक्सिंग किट
वैक्सिंग किट वैक्सिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी सुविधा के हिसाब से एक किट लेनी होगी। याद रखें कि नाज़ुक त्वचा के लिए क्रीम वाले वैक्स उत्तम होते हैं एवं थोड़ी खुरदुरी त्वचा के लिए शहद वाला वैक्स लेना बेहतर है।
निर्धारित मात्रा में बालों का होना
बालों की वैक्सिंग का ख्याल आने के पहले कृपया ये जांच लें की आपके बालो की लंबाई कम से कम 1 /4″ हो। अगर आपके बालों की लंबाई 1 /2″ से ज़्यादा है तो एक कैंची की सहायता से बालों को छोटा कर लें।
पैरों की सफाई
वैक्स करने के पहले पैरों को साफ़ करना हितकर है। साफ़ करने के बाद थोड़ा पाउडर लगाएं लेकिन ख़याल रहे कि अधिक मात्रा में पाउडर लगाना उचित नहीं होगा।
वैक्स लगाना
वैक्स लगाने से पहले उसका तापमान माप लेना चाहिए। अब जिस दिशा में बाल बढे हैं उस तरफ एक पतली लकड़ी की छड़ी की सहायता से वैक्स लगाएं। पर्याप्त मात्रा में वैक्स पूरे पैर पर मलें पर इतना भी नहीं कि घोल कड़ा हो जाए।
वैक्स निकालने की प्रक्रिया
वैक्स लगे हुए भाग पर एक पट्टी लगाएं और पट्टी को उस सिरे से पकड़ें जिस तरफ से बाल लगा हुआ नहीं है। अब एक हाथ से अपनी चमड़ी पकड़ें और दूसरे हाथ से एक झटके में बाल उगने की विपरीत दिशा से पट्टी को पकड़कर खींच दें। जब तक त्वचा में मोम लगा हुआ दिखे तब तक ये प्रक्रिया दोहराते रहें। पट्टी निकालने के बाद हुई पीड़ा को कम करने के लिए उस भाग को हाथ से दबाएं।
छूटे हुए बालों को निकालना
चिमटी का प्रयोग करके छूटे हुए बालों को निकालें। छूटे बालों को हटाने के लिए दुबारा वैक्स का प्रयोग ना करें। सारी प्रक्रिया पूर्ण होने पर वैक्स रिमूवर या तेल की सहायता से पैरों को साफ़ करें। आफ्टर वैक्स लोशन या अन्य प्रकार की क्रीम लगाना उत्तम होगा।