कंसीलर लगाएं : सबसे पहले आप अच्छी क्वालिटी का कंसीलर इस्तेमाल करें। इसे आंखों के नीचे लगाना होता है। इससे आपकी आंखें हाईलाइट होगी। इसके साथ कॉम्पेक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें, ताकि कंसीलर बहे नहीं।
क्रीम बेस लगाएं : कंसीलर के बाद 2 मिनट रूककर आंखों पर शीमरी क्रीमी बेस को लगाएं। इसे आंखों पर बीच से बाहर की ओर लगाएं। इससे आंखों का लुक बड़ा आएगा।
आईशैडो : इस तरीके के लुक में आईशैडो के लिए क्रीमी पेंसिल या ब्राइट ब्लू कलर का इस्तेमाल करना बेहतर होता है। आप चाहें तो गोल्डन आईशैडों भी लगा सकती हैं। अगर रात की पार्टी में जाएं तो गोल्डन और दिन में ब्लू शेड का यूज करें।
लोअर लैशलाइन : जिस रंग का आईशैडो यूज करें, उसी रंग का लोअर लैशलाइन भी इस्तेमाल करें। इसे आंखों में भारीपन आता है और वह बड़ी दिखती हैं। इजिप्टयन लुक देने के लिए आपको छोटे ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिये। इसके बाद क्रीमी ब्लैक काजल लगाएं।
आईलाइनर : अच्छी क्वालिटी का आईलाइनर इस्तेमाल करें। इसे सावधानी से लगाएं ताकि फैले नहीं। हल्के स्ट्रोक से सीधा खींचते हुए लगाएं। अंत में इसे काफी शार्प रखें यानि नुकीला जैसा।
मस्कारा : आंखों पर ब्लैक मस्कारा लगाएं। इससे पलकों पर बल्की लुक आएगा। आप चाहें तो स्टीकंग आईलैश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इजिप्टीयन लुक का आईमेकअप करने के लिए मस्कारा को रोल करते हुए लगाएं।