क्या पालक का जूस, त्वचा को चमकदार बनाता है ?
दाने को सही कर दें :
कई बार शरीर में दाने निकलने लगते है। पालक के सेवन से शरीर की इम्पोरिटी दूर हो जाती है और दाने सही हो जाते है। चेहरे पर होने वाले पिंपल भी पालक की मदद से सही हो जाते है। इसके पत्तों को पीसकर 15 से 20 मिनट तक लगाने पर भी आराम मिलता है। पालक के जूस को पीने से सबसे ज्यादा लाभ मिलता है और चेहरे पर दमक आती है।
एंटी - एजिंग ट्रीटमेंट/ बढ़ती उम्र को छुपाएं :
पालक में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता है। इसके सेवन से त्वचा की झुर्रियां दूर हो जाती है और चेहरे की त्वचा में कसाव आ जाता है। पालक के जूस के नियमित सेवन से बढ़ती उम्र की त्वचा सम्बंधी समस्याएं भी दूर हो जाती है और चेहरे पर दमक आ जाती है।
टैन से बचाव :
सनबर्न या टैनिंग की समस्या भी पालक के सेवन से दूर हो जाती है। पालक का जूस लाभकारी होता है, क्योंकि इसमें विटामिन बी कॉम्पलेक्स होता है जो सूर्य की खराब किरणों से त्वचा की रक्षा की रक्षा करता है।
कॉम्पलेक्शन बेनीफिट/ कठिन लाभ :
पालक में विटामिन के और फोलेट होता है जो त्वचा को दानोंरहित और डार्क सर्कल से मुक्त कर देता है। अगर आपका रंग सांवला है तो पालक के जूस का सेवन करें। इसके सेवन से रंग गोरा हो जाता है। लेकिन सेवन नियमित रूप से करना अनिवार्य है।
त्वचा को सही बनाएं :
पालक जूस में विटामिन ए और विटामिन सी होता है, जो त्वचा के विकार को दूर देता है। इसे पीने से त्वचा में दमक आ जाती है और रंग भी गोरा हो जाता है।