हर तरह की त्‍वचा के लिये टॉप 5 नेचुरल फेस पैक

कैरट फेस पैक

यह फेस मास्क ऑइली और नार्मल त्वचा के लिये अच्छा है। इसे बनाने के लिये आपको चाहिये 2 ताजी गाजर और आधा चम्मच शहद। सबसे पहले गाजर को पेस्ट के रूप में महीन पीस लें और उसमें शहद मिक्स कर के चेहरे पर 15 मिनट तक लगाए रखें। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

एवाकाडो फेस पैक

इसका मास्क रूखी त्वचा के लिये अच्छा है। यह क्रीमी फ्रूट हाई लेवल के फैट और पोषण से भरा हुआ होता है, जिसे लगाने से चेहरा मुलायम बनेगा और ग्लो करने लगेगा। इसे बानने के लिये 1/4 कप अवाकाडो का गूदा लें, 1 अंडे का सफेद भाग और 1 चम्मच शहद ले कर मिक्स करें। इसे चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तब चेहरा ठंडे पानी से धो लें।

आलू और दही फेस पैक

सनबर्न हो गया हो तो, इस पैक को लगाने से लाभ मिलेगा। बनाने के लिये 1 चम्मच घिसा आलू और आधा चम्मच दही मिक्स करें। इस पैक को चेहरे, गरदन और अलग अलग भागों पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

ओटमील पैक

इसे बनाने के लिये 1/2 चम्मच ओटमील और 2 चम्मच दूध मिक्स करें। सभी सामग्रियों को मिक्स करें और चेहरे पर 15 मिनट तक के लिये लगाएं। जब पैक सूख जाए तब हल्के गुनगुने पानी से धोएं।

फ्रूट मास्क

यह मास्क चेहरे को निखारने में मदद करता है। सनबर्न और हीट से जो चेहरे को नुकसान पहुंचता है, वह ठीक हो जाता है। इसे बनाने के लिये 1 केला, 1 स्लाइस पपीता, आधा कप स्ट्रॉबेरी और 1 टीस्पून ताजी क्रीम मिक्स करें और चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखें। फिर चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।