हेयर स्‍ट्रेट करवाने से होते हैं ये नुकसान

एलर्जी

हेयर स्ट्रेट करवाने के लिये जो प्रोडक्ट इस्तमाल किया जाता है उससे सिर की त्वचा पर एलर्जी पैदा हो सकती है। इसलिये आपको उस प्रोडक्ट का ब्रैंड जरुर पता होना चाहिये! 

रूखापन

हेयर स्ट्रेट करवाने से जो सबसे बुरा प्रभाव है वह है बालों का रूखा हो जाना और अगर इस दौरान आप ड्रायर का प्रयोग करेंगी तो समस्या और भी ज्यादा बढ जाएगी।

एक ही लुक से बोरियत

अगर आप को तरह तरह की हेयर स्टाइल रखने का शौक है तो, आप एक ही लुक यानी की स्ट्रेट हेयर रख कर बोर हो जाएंगी। अगर आप अपनी हेयर स्टाइल को बदलना चाहेंगी तो उसके आपके पैसे ज्यादा खर्च हो जाएंगे।

बालों का झड़ना

अगर आप अपने बालों की केयर करती हैं तो इस बात को ज़रा ध्यान में रखियेगा कि अगर पार्लर वाली ने कोई खराब क्वालिटी का प्रोडक्ट इस्तमाल किया तो, आपके बाल झड़ना शुरु हो जाएंगे। इसके अलावा स्ट्रेटनिंग आयरन से भी बहुत बाल टूटते हैं।