हाथों में रचाइये इस डिजाइन की मेंहदी
तिरछा पैटर्न
इस पद्धति में, मेंहदी हथेलियों में तिरछे ओर लगाई जाती है। मेंहदी तर्जनी उंगली से शुरू होती है और कलाई के नीचे तक लगाई जाती है। यह काफी सिपंल पैटर्न होता है।
रंगोली पैटर्न
मेंहदी डिजाइन इस प्रकार से भी लगाई जाती है, मानों जैसे हथेलियों में रंगोली बनाई गई हो। इसमें हथेली के बीच से मेंहदी लगाना शुरु करें और फिर उसके बाहर तक फैला कर पूरा हाथ भर दें।
फ्लोरल पैटर्न
यह मेंहदी की आम डिजाइन है। आप किसी भी आकार का फूल नुमा डिजाइन बना सकती हैं।
नुआ
मेंहदी एक अच्छे शगुन के तौर पर लगार्इ जाती है। आपको अपने नाखूनों को भी मेंहदी से ढंकना चाहिये। अगर आपके पास मेंहदी लगाने का समय नहीं है तो आप ऐसा कर सकती हैं।
हथेलियों पर पूरा चक्र
इस डिजाइन में आधा चक्र एक हथेली पर और आधा चक्र दूसरी हथेली पर बनाया जा सकता है। जब आप दोनों हथेलियां मिलाएंगी तो आपकी हथेलियां काफी सुंदर लगेंगी।
तारों वाला पैटर्न
मेंहदी में ना केवल चक्र, पत्तियां या फूल ही बनाया जा सकता है बल्कि आप उसकी डिजाइन सितारों से भी भर सकती हैं। सितारों से भरी मेंहदी काफी ट्रेंडी लगती है देखने में।
मेंहदी टैटू
अगर आप मेंहदी को टैटू जैसा बनवाना चाहती हैं, तो न केवल अपनी परंपरा का पालन करेंगी बल्कि आप देखने में स्टाइलिश भी लगेंगी।
मोर वाली डिजाइन की मेंहदी
यह हिना डिजाइन मोर के पंखों की तरह पूरी हथेलियों पर फैल जाती है। यह दिखने में सबसे खूबसूरत लगती है।
मीनार पैटर्न
यह डिजाइन मिनार से भरी हुई है। यह काफी भारी डिजाइन है जो कि देखने में मुगलई लगती है। यह पैटर्न फ़ारसी कला से प्रेरित है।