पहली बार ठीक से शेविंग करने के टिप्‍स

1. अपनी मां से बात करें

हांलाकि अपनी मां से कुछ विषयों पर बातें करना थोड़ा अजीब सा लगता है लेकिन अगर आप फिर भी आप उनकी इसमें सलाह ले सकती हैं। आप उनसे पूंछ सकती हैं कि आपको किस प्रकार का रेजर इस्तमाल करना चाहिये या फिर कोई खास बात जो शेव करते वक्त ध्यान में रखनी चाहिये आदि। वह आपको काफी अच्छे सुझाव दे सकती हैं।

2. अच्छा रेजर

मार्केट में कई प्रकार के रेजर मिलते हैं, जिनमें से आप एक अच्छा वाला चुन सकती हैं। ऐसे रेजर चुनें जो महिलाओं के लिये ही बने हों और वह ब्रांडेड हों। पुरुषों के रेजर से बचें क्योंकि उनके बाल मोटे होते हैं, जो कि आपकी त्वचा को खराब कर सकते हैं।

3. तैयारी

पहली बार रेजर इस्तमाल करते वक्त आपको नए रेजर का प्रयोग करना चाहिये। अपने पैरों और अंडरआर्म को धोएं। उस पर शेविंग जेल लगाएं। इससे आप पूरी तरह से अनचाहे बाल हटा सकती हैं। जिस दिशा में बालों की बढत हो रही हो, उसी डायरेक्शन में रेजर चलाना चाहिये।

4. कितनी बार शेविंग करें

आप को जितनी बार जरुरत पड़े उतनी बार शेव करें। यह आपके सुविधा पर है कि आप कितनी बार शेव करती हैं। पर इतनी बार भी शेविंग नहीं करनी चाहिये कि त्वचा बिल्कुल छिल जाए।

5. शेविंग के बाद

पहली बार शेविंग करने जा रही हों तो, आपको अल्कोहल फ्री शेविंग लोशन चुनना चाहिये, जिससे नमी त्वचा में ही समायी रह सके। शेविंग करने के बाद एक अच्छा लोशन लगाएं जिससे त्वचा दर्द न हो।