सेक्स कैसे बनाता है आपको खूबसूरत
झुर्रियां या मुहांसे नहीं रहते:
पार्टनर के साथ लवमेकिंग करने पर त्वचा में कसाव आ जाता है और झुर्रियां व मुहांसे नहीं रह जाते है। कई बार ज्यादा काम करने, कम सोने और धूम्रपान करने से जो तनाव त्वचा पर आता है वह भी सेक्स करने से कम हो जाता है।
हेल्दी ग्लो:
लवमेकिंग के बाद बॉडी में निखार आ जाता है। त्वचा पर दाग या धब्बे भी दूर हो जाते है। ऐसा प्रुफ हुआ है कि सेक्स करने के बाद बॉडी के सूक्ष्म छिद्रो से टॉक्सिन बाहर निकल जाता है जिससे बॉडी ग्लो करने लगती है।
त्वचा लगती है जवां:
नियमित रूप से सेक्स करने पर चेहरे की त्वचा ज्यादा ग्लो करती है, क्योंकि हमारे शरीर से ऑक्सीटोसिन निकलता है जो एंटी-एजिंग हारमोन होता है, यह बच्चे का जन्म में भी सहायक होता है।
बालों की शाइन बढाएं:
लवमेकिंग करने से बालों में चमक आती है क्योंकि महिलाओं में एस्ट्रोजन का लेवल बढ़ जाता है। इसके अलावा, शरीर में रक्त संचार भी अच्छी तरह होता है।
कोलेजन को बढ़ावा:
सेक्स करने से बॉडी में कोलेजन की मात्रा का इज़ाफा होता है। यह त्वचा को रूखा-सूखा बनाने से बचाता है। एक सर्वे से यह बात भी सामने आई है कि स्पर्म के चेहरे पर लगने से चेहरे में ग्लो आता है जो ओरल सेक्स में पॉसिबल है। वीर्य में एंटीऑक्सीडेंट पर्याप्त मात्रा में होता है, इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा में कसाव आ जाता है।