त्वचा एवं बालों की देखभाल के लिए ग्लिसरीन् के लाभ

ग्लिसरीन् की कुछ विषेषताऐं

1. सामान्य तापमान पर भी चिपचिपा और गाढा होने के कारण खाद्य पदार्थों में उपयोग में लाया जाता है ।

2. जैव अनुकूल होने के कारण जीवित उत्तकों ( टिशू) जैसे मांसपेशियों के लिये भी यह उपयोगी होता है ।

3. जल में घुल जाने के कारण कई फार्मा उत्पादों में इस्तेमाल किया जाता है।

4. इसे शरीर में अंदरूनी एंव बाहर इस्तेमाल में लाया जा सकता है ।

5. हवा के साथ जल्दी न उड़ने की वजह से कई जगहों पर चिकनाई देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

त्वचा की खूबसूरती में ग्लिसरीन का उपयोग

कांतिमय कोमल त्वचा

पूरे शरीर की खुरदरी तथा सूखी त्वचा के साथ-साथ घुटनों तथा कोहनियों को भी कोमल व मनमोहक बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ।

सेल मैच्युरेशन समस्याओं का उपचार

कोशिका के मैच्युरेशन के लिये बहुत कारगर होता है। इसके निरंतर उपयोग से ऑयली त्वचा एवं बैक्टीरियल त्वचा-संक्रमण वाली समस्याओं के साथ ब्लैकहेड्स, कील व मुंहासों जैसी परेशानियों से भी दूर रह सकते हैं ।

100 प्रतिशत सुरक्षित एवं और दूसरे उत्पादों से बेहतर

हाइड्रोस्कोपिक एवं नमी बनाये रखने वाले गुण

हाइड्रोस्कोपिक एवं नमी सोखने के गुणों के कारण त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले बाहरी तत्वों को बाहर ही रोक देता है ।

नमी देने का बेहतरीन गुण

समान मात्रा में शहद व ग्लिसरीन् को मिलाकर शुष्क, कटी-फटी त्वचा उपचार में 20 मिनट तक लगाकर रखें के बाद ठंडे पानी से धो लें ।

स्कीन एक्सफोलिऐटिंग एजेन्ट एवं टोनर

1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन्, 2 छोटे चम्मच शहद, 2 छोटे चम्मच दूध एवं ओटमील से तैयार गाढ़े पेस्ट को चेहरे पर रगडने से त्वचा के रोम-छिद्र खुल कर त्वचा कांतिमय, गोरी व सुंदर हो जाती है । एक बेहतर टोनर के रूप इसे नींबू के रस में मिलाकर त्वचा से धूल व तेल को दूर किया जा सकता है ।

उम्र बढ़ने से रोकने में सहायक

एंटी-एजिंग गुण के कारण इसका इस्तेमाल से त्वचा पर झुर्रियाँ पड़ने से रोक सकते हैं और त्वचा अधिक जवान व सुंदर दिखाई देती है।

बालों के लिए लाभदायक

बालों में नमी बनाये रखता है । नियमित इस्तेमाल से बालों का झडना व टूटना रूकता है एवं बाल लंबे घने होते हैं । पानी व ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाकर इस का इस्तेमाल घुंघराले बालों के लिये किया जाता है । यह बालों में प्राकृतिक तेल को बनाये रखता है । इसे नारियल तेल में मिलाकर सिर की मालिश करने से सिर की खुश्की, रूसी, दोमुहे बालों की समस्याओं से निजात भी पायी जा सकती है ।