1. आई लाइनर को हमेशा फ्रिज में रखें आई लाइनर को इस्तेमाल करने के पहले 15 मिनट तक फ्रिज में रखना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर पलकों के ऊपर से आई लाइनर के फिसलने का डर रहता है।
2. कंडीशनर के साथ शेव करें कंडीशनर का प्रयोग करने से बाल मुलायम रहते हैं और फिर शेव करने से त्वचा सौम्य बनी रहती है। इसके उलट साबुन का इस्तेमाल करने से त्वचा रूखी हो जाती है।
3. बालों को बियर या सिरके से धोएं बियर और सिरका बालों को पोषण प्रदान करते हैं और उन्हें चमकदार बनाते हैं। बालों में बियर या सिरका लगाकर रखें एवं कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें।
4. कर्लर गरम करके इस्तेमाल करें पलकों को कर्ल करने के पहले कर्लर गरम कर लेने से पलकें ज़्यादा सुन्दर तरीके से कर्ल होती हैं।
5. मोटापा,दाग और झुर्रियां हटाने के लिए बर्फ का इस्तेमाल करें सोने के पहले बर्फ के टुकड़ों से मसाज करने से दाग,झुर्रियां और मोटापा पैदा करने वाली कोशिकाओं से राहत मिलती है।
6. लम्बे समय तक मैनीक्योर करें नाख़ून से अतिरिक्त गन्दगी और तैलीय पदार्थ हटाने के लिए उन्हें एसीटोन के क्लीनर से साफ़ करें। इससे नेल पोलिश ठीक से लगेगी और मैनीक्योर लम्बे समय तक होगा।
7. पेट और चेहरे को आराम दें पेप्टो बिस्मोल पेट को आराम देने के लिए प्रयोग किया जाता है पर इसका उपयोग आप फेस मास्क की तरह भी कर सकते हैं।
8. रोज़ाना सनस्क्रीन लगाएं हमेशा सनस्क्रीन का प्रयोग करना चाहिए चाहे मौसम कोई भी हो। यह आपको अल्ट्रा वायलेट किरणों के संपर्क में आने से बचाता है।
9. कोहनियों का ध्यान रखें शरीर के बाकी अंगों की तरह ही कोहनियों को सुरक्षा की ज़रूरत होती है। कोहनियों को सूखेपन से बचाने के लिए रोज़ाना तेल की मालिश करें।इससे कोहनियाँ सुन्दर और कोमल रहती हैं।
10. कैमोमाइल और नींबू का रस इस्तेमाल करें कैमोमाइल और नींब के रस का घोल बालों में लगाने से कंडीशनर की ज़रूरत नहीं पड़ती।
11. आँखों की सूजन कम करने के लिए कच्चे आलू प्रयोग करें आलू का प्रयोग करने से आँखों को आराम मिलता है एवं आँखों के नीचे के काले धब्बे भी कम होते हैं। आलो के 2 टुकड़े आँखों पर 10 मिनट तक रखें और गुनगुने पानी से मुंह धो लें।
12. बालों को पोषण दें ड्राई शैम्पू को बालों की जड़ों में लगाएं जिससे अतिरिक्त तेल की समस्या का सामना ना करना पड़े। ड्राई शैम्पू तेल को सोख लेता है और बालों को पोषण प्रदान करता है।
13. चेहरे को आकार दें फाउंडेशन के साथ हाइलाइटर का प्रयोग करने से चेहरा आकर्षक लगता है। चेहरे के जिन भागों में ज़्यादा रौशनी पड़ती है वहाँ हाइलाइटर इस्तेमाल करना चाहिए।
14. मेकअप स्पंज का प्रयोग ना करें मेकअप स्पंज तरल फाउंडेशन को सोख लेते हैं और इससे चेहरा खराब दिखता है। मेकअप के लिए फाउंडेशन ब्रश का उपयोग करें।
15. ब्लश का अतिरिक्त प्रयोग ना करें ब्लश लगाने के लिए के दो उँगलियों का इस्तेमाल करें और नाक से दूरी बनाए रखें। इससे सही मात्रा में ब्लश गालों में रहेगा।
16. भौंवों को निरंतर हेअरस्प्रे,टूथब्रश या मस्कारा बैंड से साफ़ करते रहे।
17. नकली पलकें नकली पलकें आँखों की सुंदरता बढ़ाती हैं। उन्हें आँखों में इस तरह लगाना चाहिए कि अलग से उनके नकली होने का
आभास ना हो। नकली पलकों पे गोंद लगाकर उन्हें असली पलकों के साथ १ मिनट चिपकाकर रखें।
18. मुंहांसे हटाने के लिए टूथपेस्ट का प्रयोग करें सोने के पहले अपने मुंहांसों पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाएं। टूथपेस्ट मुहांसों की गन्दगी साफ़ करता है और त्वचा को सुखाकर मुहांसे काम करता है।
19. अतिरिक्त तेल को ब्लॉटिंग पेपर से निकालें बहुत सी महिलाएं चेहरे से तेल हटाने के लिए पाउडर का भी प्रयोग करती है पर ब्लॉटिंग पेपर का प्रयोग ज़्यादा फायदेमंद है।
20. ज़्यादा मेकअप हटाने के लिए लोशन इस्तेमाल करें।
21. होंठों को बड़ा आकार दें होंठों को मोटा और भरा हुआ महसूस करवाने के लिए एक मध्यम टोन के लिप लाइनर को होंठों पर लगाके उस पर लिपस्टिक का प्रयोग करें।
22. लम्बी पलकों के लिये लम्बी पलकों के लिए मस्कारा लगाने के पहले और बाद कर्लर का प्रयोग करें।
23. मुंहांसों को ना फोड़ें इससे घाव एवं दाग रह जाने का ख़तरा रहता है।
24. बालों की सफेदी बालों को सफ़ेद होने से बचाने के लिए डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट का प्रयोग करें।
25. प्रेस की सहायता से बालो को सीधा या कर्ल करें।
26. होंठों को स्वस्थ रखने के लिए बाम लगाएं और टूथब्रश द्वारा होंठों को साफ़ करें।
27. चेहरे को ज़्यादा निखार देने के लिए लगाने से पहले मॉइस्चराइसिंग लोशन को कुछ देर माइक्रोवेव में डालकर रखें।
28. रोज़ाना चेहरे पर फेस पैक लगाकर कुछ देर रखें और ठन्डे पानी से धो दें।
29. अपने स्किन टोन के हिसाब से सही फाउंडेशन चुनें।
30. मस्कारा लगाने वाले पुराने ब्रश से भौवें साफ़ करें। इनको शरीर के अन्य भाग साफ़ करने के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है।
31. अगर आपके पास पैरों की वैक्सिंग करने का समय नहीं है तो आप पेंटीहोज या टाइटस पहन सकती हैं। इससे आपके अनचाहे बाल भी ढके रहेंगे और आपको शर्मिन्दा भी नहीं होना पडेगा।
32. अनचाहे बालों को चिमटी से निकालने से पहले एक कपड़ा लेकर उसे गरम पानी में भिगोकर बालों वाली जगह पर लगाना चाहिए।
33. सफ़ेद बालों को छुपाने के लिए आप ब्रोन्जिंग पाउडर का सहारा ले सकती हैं।