बालों के लिये सही प्रकार का हेयर ब्रश कैसे चुनें?

वेंटिड ब्रश

इस तरह के ब्रश चौड़े मुंह वाले होते हैं, जिन्हें आराम से प्रयोग किया जा सकता है। ऐसे ब्रश तब प्रयोग किये जाते हैं जब आपको बाल सुखाने हों। तो अगर आपको बालों में ब्लो ड्रायर करना हो तो इस ब्रश का प्रयोग करें।

कुशन वाले ब्रश

बालों के लिये ब्रश खरीदना हो, तो बालों की लंबाई का ध्यान रखें। अगर आपके बाल लंबे हैं तो आपके लिये कुशन वाले ब्रश अच्छे रहेंगे। इससे आपके बाल कंघी करते वक्त ना तो टूटेंगे और ना ही खिचेगें।

गोलाकार ब्रश

यह ब्रश लकड़ी और प्लास्टिक के हैंडल के साथ आता है, जिसमें गोलाई से काटें लगे होते हैं। अगर आपको बालों में कर्ल चाहिये तो उसके लिये यह अच्छा है।

क्लासिक स्टाइलिंग ब्रश

यह हाफ राउंड ब्रश होते हैं। इनमें पांच, सात या नौं बिस्टल की पंक्तियां होती हैं। ब्रश का सिरा गोलाई में होता है, जो कि सिर पर हल्का सा दबाव देता है। यह ब्रश उनके लिये बिल्कुल भी नहीं है जिन्हें अपने बालों को स्ट्रेट लुक देना है।

रेक्टैंगल ब्रश

हर घर में इस तरह का साधारण ब्रश पाया जाता है। अगर आपको अपने बालों को खास डीटेलिंग में झाड़ना है तो यह आपके बड़े काम आ सकता है। इससे गीले बाल आसानी से झाडे़ जा सकते हैं।