बालों को प्राकृतिक रूप से बनाएं घुंघराले
अगर आप नेचरल कर्ली बालों की ठीक से देखभाल करें, तो वे बहुत सुंदर दिखते हैं। इन्हें सुंदर और हेल्दी बनाए रखने के लिए कर्ली बालों के लिए बने स्पेशल शैंपू और कंडिशनर इस्तेमाल करें। इस तरह के शैंपू बालों के क्यूटिक्लस तक जाते हैं, जिससे बाल कर्ली बने रहते हैं। आईए जानें बालों को प्राकृतिक रुप से घुंघराले कैसे बनाए जा सकते हैं।
-
अपने बालों को शैंपू करें और उन्हें कंघी की मदद से अंदर की ओर ब्लो ड्राय करें। अगर कर्ल करने में परेशानी हो रही है तो इसके लिए सीरम, बॉबी पिन और हेयर स्प्रे भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
-
आप फोम रोलर खरीद सकती हैं और उससे गीले बालों को ऊपर की ओर मोड़ कर कस के बांध लें। नीचे के बालों के लिए बड़े रोलर का प्रयोग करें और आगे के बालों के लिए छोटे रोलर का प्रयोग करना सही रहेगा। इसके बाद ब्लो ड्राय करें और सावधानी से उन्हें निकाल कर क्लिप या पिन लगा कर बालों को सेट कर लें।
-
अगर आपको लचकदाक कर्ल बाल चाहिए तो हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हहुए बालों को वेवी लुक दें। आप इस हेयरस्टाइल बिना परेशानी के रोज आजमा सकती है।
-
अगर बाल छोटे हैं तो उन्हें ब्लो ड्रायर , कंघी और छोटे रोलर की मजज से कतर्ल किया जा सकता है। आप चाहें तो पेपर स्ट्रिप के इस्तेमाल से भी यह कर सकती हैं।
-
कोमल बालों के लिए सॉफ्टनर का इस्तेमाल करना होगा। अमोनिया बेस्ड और कोठ र शैंपू का प्रयोग बिल्कुल ना करें अगर आपको अपने कर्ल को मुलायम बनाना है तो।
-
हल्के गीले बालों को कंघी करने के बाद जूड़ा बना लें। इसे रबर बैंड से बांध लें और कुछ देर तक ऐसे ही रहने दें। इसके बाद जब आप अपने जूड़ा खोलेंगे तो बाल कर्ल हो चुके होंगे।
-
अपने बालों को दस हिस्सों में बांट लें। हर हिस्से को अच्छी तरह से कंघी करें और छोटे -छोटे बन बनाएं। आप चाहें तो इसके लिए बैंड या बेबी पिन की मदद ले सकते हैं। इस प्रक्रिया को रात में अपनाएं जिससे रात भर में बाल आसानी से कर्ल हो जाएं।
-
बालों अच्छे से कंघी करें उसके बाद उन्हें छोटे-छोटे हिस्सों में बाटें। इसके बाद उन हिस्सों को गूंथे ध्यान रहें इन्हें थोड़ा कस कर गूंथे क्योंकि ढीले होने पर ये कर्ल नहीं होंगे। ऐसे ही सारे हिस्सों को गूंथ लें और फिर उन पर ब्लो ड्राय करें। रात भर बालों को ऐसे ही रहने दें सुबह आपके बाल पूरी तरह से कर्ल हो जाएंगे।