अपनी मेकअप किट की केयर करने के तरीके

स्टोर: मेकअप किट के कई प्रोडक्ट को ठंडे में रखना होता है जब कि कुछ प्रोडक्ट को रूम के तापमान पर ही रखना होता है। आप हर प्रोडक्ट के बारे में उसके इंट्रस्क्शन बुक में पढ लें। अगर वह फ्रिज में रखना है जो उसे फ्रिज में स्टोर कर दे, वरना उसे किट में ही रखा रहने दें। मेल्ट यानि पिघलने वाले प्रोडक्ट को सही तरीके से स्टोर करें।

ब्रश साफ रखें: जिन ब्रश से आप मेकअप करती हैं उनसे किसी और चीज को साफ न करें। उन सभी ब्रश को साफ रखें। महीने में कम से कम एक बार उन्हे किसी जेल या शैम्पू से धो दें।

आउटडेटेड सामान हटा दें: अपनी मेकअप किट को समय-समय पर चेक करते रहें कि इसमें कौन से प्रोडक्ट को हटाना है। एक्पायरी डेट के प्रोडक्ट को इस्तेमाल न करें, यह आपको नुकसान पहुंच सकते हैं।

एयर ड्राई: अपनी मेकअप किट को सप्ताह में कम से कम एक बार एयर ड्राई अवश्य कर दें। वाइप से अपनी किट को पोंछ दें औ जरूरत हो, तो धुल दें। धूप में भी किट को प्रोडक्ट हटाकर रख दें। यह मेकअप किट की केयर करने के लिए बेसिक तरीके हैं।