1. रोज शेव न करें: रोज शेविंग करने से चेहरे की त्वचा खुरदुरी बन जाती है।
2. आंखों की देखभाल: अगर आपको यंग दिखना है तो, आंखों के नीचे पडे़ झोल कर दूर करें। आप खीरे का पैक तीन दिनों के लिये प्रयोग कर सकते हैं। खीरे के रस से आपके आंखों के नीचे की सूजन कम हो सकती है।
3. त्वचा की नमी बनाएं: अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं जिससे आपकी स्किन में रूखापन न आए। रूखी त्वचा से आप जल्दी ही बूढे नजर आने लगते हैं। मॉइस्चराइजर लगाने से आप झुर्रियों से भी बचे रहते हैं।
4. चेहरे को दिन में 4 बार धोएं: चेहरे को दिनर में कई बार धो लेने से चेहरे पर पड़ी धूल-मिट्टी और अन्य गंदगी साफ हो जाती है। जिससे आपकी उम्र जल्दी नहीं बढती। अगर चेहरा ऑइली है तो चेहरे को कई बार धोएं।