त्वचा के लिए विटामिन सी से समृद्ध फलों के फेस पैक

1 संतरे के छिलकों का फेस पैक

संतरे में विटामिन सी अधिक होती है व ये गुण इसके छिलके में भी पाया जाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए पहले संतरों के छिलकों को सूखाएं। फिर इन सूखें हुए छिलकों का पाउडर बनाएं। अब आधे कप पाउडर में थोडा सा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह पैक आपकी त्वचा को निखारेगा व उसे कोमल बनाएगा।

2 स्ट्राबेरी फेस पैक

रसीले स्ट्राबेरी खाने में भी मजेदार होते हैं साथ ही त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं। स्ट्राबेरी फेस पैक को बनाने के लिए स्ट्राबेरियों को मिक्सर में पीसकर, इसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए रहने दें। जब पेस्ट थोडा सा सूख जाएं तो इसे दोबारा लगाएं।

3 कीवी फेस पैक

अगर आप रूखी त्वचा से परेशान हैं तो कीवी फेस पैक आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा। विटामिन सी के गुणों वाला कीवी फल त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद करता है।

4 टमाटर का फेस पैक

टमाटरों को पीसकर बनाया जाने वाला टमाटर का फेस पैक त्वचा के पोर्स को खोलता है। यह फेस पैक झुलसी त्वचा की रंगत को निखारता है व चेहरे की चमक को बढ़ाता है।

5 स्ट्राबेरी एवं जई का आटा

जई का आटा मृत कोशिकाओं से निजात पाने में मदद करता है व स्ट्राबरी त्वचा को कोमल बनाती है। अतः दुगना परिणाम पाने के लिए पीसी हुई स्ट्राबेरी में 3 बडे चम्मच जई का आटा मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार करके अपने चेहरे पर लगाएं। इस पैक को हफ्ते में तीन बार लगाएं।

6 पपीता एवं मुल्तानी मिट्टी

कहते हैं कि मुलतानी मिट्टी, मुलतान की महिलाओं की खूबसूरती का कारण है। ऐसी सुंदरता पाने के लिए आप पपीते को मसलकर उसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाएं। इस फेस पैक को लगाने से पहले अपने चेहरे को गुलाब जल से धोएं।

7 क्रैनबेरी एवं दही

एक कप क्रैनबेरी के मिश्रण को आधा कप दही में मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं। क्रैनबेरी मुँहासों से छुटकारा पाने में मदद करता है व दही चेहरी की रंगत को बढ़ाकर त्वचा को ठंडक प्रदान करता है।

8 तरबूज व दूध

तरबूज व दूध को मिलाकर बनाया जाने वाला फेस पैक बहुत पतला होगा, अतः इसे रूई की सहायता से लगाएं। यह फेस पैक आपकी खोई रंगत को वापस पाने में मदद करेगा। इस पैक को अपने चेहरे पर सप्ताह में तीन बार लगाएं।

9 अनानास व नींबू

अनानास व नींबू दोनों में ही भरपूर मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है। इन दोनों चीजों को मिलाकर एक फेस पैक के तौर पर लगाने से प्रभावी परिणाम प्राप्त होंगे। यह पैक निश्चित रूप से आपके चेहरे की चमक को बढ़ाएगा।

10 नींबू

अगर कभी इस सूची में दिए गए फल मौजूद ना हों तो ऐसी मुश्किल घडी में केवल एक नींबू भी आपके काम आ सकता है। नींबू में मौजूद विटामिन सी आपके चेहरे पर पड़े धब्बों को घटाता है तथा त्वचा को भीतर से साफ करके उसकी रंगत को निखारता है।

11 संतरे के छिलके व गुलाब जल

अगर संतरे के छिलकों के पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर लगाया जाए तो आंखों के नीचे पडे काले घेरों से निजात पाने में मदद मिल सकती है। सही रिजल्ट पाने के लिए इस मिश्रण की एक मोटी पर्त काले घेरों पर लगाएं व कुछ दिनों के बाद फर्क देखें।

12 पपीता एवं अखरोट का पाउडर

मसले हुए पपीते में 3 चम्मच अखरोट का पाउडर मिलाएं। फिर इस पेस्ट को सप्ताह में 1 बार अपने चेहरे पर लगाएं। यह फेस पैक आपको रूखी त्वचा व मृत कोशिकाओं से छुटकारा पाने में मदद करेगा।