1- क्लीनिंग
सबसे पहले अपने चेहरे पर लगे मेकअप को उतारें। इसके लिये ठंडा दूध प्रयोग करें और फिर कपड़े से साफ करें।
2- स्क्रबिंग
स्क्रबिंग करने से चेहरे के डेड सेल्स खतम हो जाते हैं। स्क्रब बनाने के लिये बादाम को पीस लें और उसमें दूध डालें। अब अपने हाथों से गोलाई में स्क्रब करें। फिर गीले कपड़े से चेहरा धा लें।
3- ब्लैक हैड्स हटाएं
अगला स्टेप है चेहरे से ब्लैक हैड्स और व्हाइट हैड्स को हटाना। इसे हटाने के लिये चेहरे पर गरम पानी का भाप लें। इस के बाद ब्लैकहेड्स निकालने वाले टूल का इस्तमाल करें।
मास्क लगाएं
1- हल्दी, चंदन और बादाम
एक कप आटे में दो चम्मच हल्दी, दो चम्मच चंदन, दो चम्मच बादाम का तेल और थोड़ा पानी मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें। इसे उतारते समय चेहरे की मसाज करें। ये पैक उन लोगों के लिए बेहद लाभदायक हैं जिन्हें पिंपल की शिकायत रहती है।
2-अंडे और शहर का पैक
एक अंडे का पीला भाग एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। ये झुर्रियों वाली त्वचा के लिए फायदेमंद है। इससे रुखी त्वचा मुलायम हो जाती है।
3- गाजर और दूध
गाजर को कस के दो चम्मच दूध पाउडर के साथ मिलाएं। इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे त्वचा निखरी और खिली-खिली दिखती है। चेहरा धोने के बाद मॉश्चराइजर लगाएं।