संवेदनशील त्‍वचा के लिये फेस स्‍क्रब्‍स

अखरोट स्क्रब: एक चम्मच शहद, एक चम्मच बारीक पिसा अखरोट, 1 चम्मच पिया बादाम और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाइये। इसे चेहरे पर लगायइे और 10 मिनट के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ कर पानी से धो लीजिये। यह संवेदनशील त्वचा को अंदर से साफ करता है।

ऑरेंज स्क्रब: संतरे के छिलके को पूरी तरह से सुखा कर महीन पावडर बना लें। फिर 2 चम्मच संतरे के छिलके का पावडर ले कर उसमें 2 चम्मच ओटमील पावडर, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच पानी मिलाएं।

बनाना स्क्रब: एक कटोरे में केला मसल लें। फिर उसमें 1 चम्मच ओटमील और 1 चम्मच शहद डाल कर मिक्स करें। इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से गोलाई में रगड़ कर ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे की डेड स्किन साफ होगी और चेहरे पर ग्लो आएगा।

टमाटर स्क्रब: मध्यम आकार का टमाटर ले कर उसे काट लें। एक पीस ले कर उसे चीनी में डुबोएं और पूरे चेहरे तथा गर्दन पर रगड़े। 5 मिनट तक ऐसा करें। अब कटे हुए टमाटर का दूसरा पीस ले कर उसे पूरे चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर नमी आएगी। कुछ मिनट के बाद जब चेहरा सूख जाए तब इसे हल्के गरम पानी से धो लें।

ओटमील स्क्रब: इस स्क्रब को बनाने के लिये एक चम्मच ओटमील ले कर उसे पीस लें। 1/4 चम्मच नमक और 12 चम्मच ऑलिव ऑइल मिक्स करें। इसे एक महीन पेस्ट में तैयार करें, फिर इसे चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं। कुछ मिनट छोड़ने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। ओटमील स्क्रब आपके चेहरे पर पड़े एक्ने के दाग को मिटाएगा और रूखी त्वचा को साफ करेगा।