बालों को सिल्की बनाने के लिये आसान तरीके
अंडे
यह सिर को ना खूब सारा प्रोटीन देता है बल्कि जब इसमें शहद, नींबू या दूध मिला कर सिर पर लगाया जाए तो बाल एक दम कोमल बन जाते हैं। इसे आधे घंटे के लिये छोड़ दें।
शहद
शहद को अंडे या फिर दूध में मिक्स कर के सिर पर लगाएं। पर इस पेस्ट को ज्यादा देर के लिये सिर पर न छोड़े क्योंकि शहद आपके बालों का रंग हल्का कर सकता है।
दूध
इसमें बहुत सारा प्रोटीन होता है, जो कि बालों के लिये बहुत अच्छा होता है। इसे सिर पर हेयर पैक में डाल कर लगाएं। इसेस बाल मजबूत और कोमल बनते हैं।
तेल
बालों की देखभाल बिना तेल लगाए हो ही नहीं सकती। अगर आप बिना तेल लगाए बालों को धोएंगी तो बाल बहुत रूखे बन जाएंगे।
केला
जितने लंबे आपके बाल हों, उस हिसाब से केला ले कर उसे मैश कर लें। फिर उसे बालों में ऊपर से नीचे की ओर लगाएं और कुछ देर के बाद उसे धो लें।
दही
इसमें बहुत सारा प्रोटीन होता है। यह बालों में नमी पहुंचाता है। इसमें बेसन मिक्स कर के लगाएं या फिर अंडे या मेथी पावडर डाल कर लगाएं।
बीयर
बालों को शैंपू से धोने के बाद उसमें बीयर लगा लें। इससे बालों में चमक आएगी और वह बाउंस भी करेंगे।
एप्पल साइडर वेनिगर
सिर को शैंपू से धोने के बाद उसमें एप्पल साइडर वेनिगर लगाएं। उसके बाद इसे साफ पानी से धो लें। इससे बालों में नमी आ जाएगी और वह कोमल बन जाएंगे।
नींबू
जब इसे हेयर पैक के साथ मिक्स कर के लगाया जाएगा तो बाल स्मूथ बन जाएंगे। आप इसे अंडे , तेल , दूध या शहद के साथ मिक्स कर के लगाएं।
बेसन
इसमें बहुत सारा प्रोटीन होता है इसलिये इसको दही के साथ मिक्स कर के हेयर मास्क बनाएं। जब बालों और सिर में यह पेस्ट अच्छी तरह से लग जाए तब इसे पानी से धो लें। आपके बाल सिल्की नजर आएंगे।