डस्‍की स्‍किन के लिये शानदार हेयर कलर

चॉकलेट ब्राउन

चॉकेलट ब्राउन कलर ज्यादातर मीडियम ऑलिव स्किन और डस्की स्किन टोन वालों पर अच्छा दिखेगा। यह रंग इंडियन डस्की स्किन पर सूट करेगा। यह कलर हेज़ल और ब्राउन आंखों वाली लड़कियों पर काफी ज्यादा सूट करेगा। आप चाहें तो ब्राउन स्ट्रीक्स भी करवा सकती हैं।

महोगनी

रेड रंग का मेल वाला महोगनी रंग डस्की स्किन पर काफी ज्यादा अच्छा लगेगा। अपने बालों को फुल गोल्डन टच देने से बचें। रेड महोगनी आपके बालों को हॉट लुक दे सकता है। यह काफी एशियन महिलाओं दृारा यूज़ किया जाने वाला रंग है।

एस्प्रेसो

रिच एंड डार्क रंग के मेल का एस्प्रेसो हेयर कलर ज्यादातर ऑलिव और डार्क स्किन टोन वालों को सूट करता है। डार्क स्किन कलर जिसकी आंखों का रंग कुछ भी हो, उस पर यह एस्प्रेसो हेयर कलर काफी सूट करेगा। यह रंग फेयर स्किन टोन वाली लड़कियों पर सूट नहीं करेगा।

ब्रुनेट

डार्क स्किन टोन की महिलाओं पर ब्रुनेट हेयर कलर काफी फबता है। अगर आपके बाल डार्क ब्लैक हैं तो ऐसा हेयर कलर जरुर करवाएं।

सिनामन

अगर आप पहली मुलाकात में ही किसी पर अपनी छाप छोड़ना चाहती हैं तो सिनामन हेयर कलर जरुर करवाएं। सिनामन हेयर कलर के सेट में आपको कई रंगों का आपशन मिलेगा जैसे, ब्राउन, रेड और बरगंडी।

बरगंडी\

यह शानदार हेयर कलर आपको एक नया लुक दे सकता है। यह आपके कॉम्पलेक्शन को निखार देगा और आप काफी सुंदर लगेंगी।